घर चलो ना पापा फिल्म के शूटिंग के दौरान हरबीर व तेजपाल सिंह धामा के सत्कार से अभिभूत हुए अभिनेता अखिलेश पांडे
रायपुर,पिछले दिनों अभिनेता अखिलेश पांडे गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट में अपने आने वाली हिंदी फिल्म घर चलो ना पापा की शूटिंग कर वापस लौटे हैं इस दौरान उन्होंने फिल्म के सेट पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि वैसे तो वह बहुत से फिल्मों शूटिंग कर चुके हैं परंतु इस फिल्म के दौरान उन्हें एक अलग ही आनंद की अनुभूति हुई उन्होंने बताया कि तेजपाल सिंह धामा जो कि अपने आप में एक बड़ी शख्सियत है जिनके उपन्यास अग्नि की लपटे से पद्मावत फिल्म बनाई गई है उनके द्वारा उनका जो आदर सत्कार किया गया वह अविस्मरणीय है इसके अलावा उनके छोटे भाई हरवीर धामा जो कि लगातार अखिलेश के साथ रहते हुए उनका विशेष ध्यान देते थे अखिलेश ने बताया कि उन्हें ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि वह अपने घर से दूर हैं हमेशा ही हरबीर उनके साथ होते थे और उनकी छोटी सी छोटी आवश्यकताओं का ख्याल रखते थे अखिलेश ने बताया कि तेजपाल धामा जी जितने बड़े व्यक्तित्व हैं उतने ही सहज और सरल भी हैं आने वाले समय में वह उनके साथ और भी काम करना चाहेंगे इस दौरान जब हम ने उनसे बात की तब उन्होंने बताया कि यह एक शानदार अनुभव रहा है क्योंकि फिल्म के लेखक श्री तेजपाल सिंह धामा जी है और उनके साथ काम करने का एक अलग ही आनंद रहा है क्योंकि यह कहानी उनके निजी जीवन की कहानी है और अखिलेश ने श्री तेजपाल सिंह धामा जी का ही किरदार इस फिल्म में निभाया है अखिलेश ने बताया कि इस फिल्म में काफी अच्छे अच्छे कलाकारों ने भूमिका निभाई है जिसमें की राज बंधु आयुष एवं प्रताप वर्मा ने बहुत से हिंदी फिल्मों में काम किया है इनके अलावा फिल्म का निर्देशन मुंबई के प्रख्यात निर्देशक सावन वर्मा ने किया है अभिनेत्रियों में हरियाणवी फिल्मों की अभिनेत्री सुचित्रा सिंह जिया दहिया शताक्षी राजपूत काजल शर्मा ने भूमिका निभाई है इनके अलावा कलाकारों में कृष्णपाल भारत हरवीर धामा धर्मेंद्र बच्चन राकेश कुमार जावेद सइद आदि कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया है