बच्चे पाठ को रटने की अपेक्षा समझ के पढ़े- बिमल दास
JOGI EXPRESS
संत जोसेफ स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के प्रति किया गया जागरूक
बिरसिंहपुर पाली (तपस गुप्ता)- स्थानीय संत जोसेफ स्कूल में अध्ययनरत कक्षा नौवी एवं दसवी के छात्र छात्राओ को केरल से आये एजुकेशन मोटीवेटर बिमलदास द्वारा पढ़ाई के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि बच्चे पाठ को रटने की अपेक्षा समझें क्योकि समझा हुआ पाठ जिंदगी भर याद रहता है। उन्होने कहा कि पढ़ाई पूरी ईमानदानी, निष्ठा एवं लगन के साथ करेंगे तो निश्चित रूप से मंजिल कदमो पर होगी।
बच्चों को दिखाई फिल्म
इस अवसर पर केरल से आये एजुकेशन मोटीवेटर बिमलदास द्वारा बच्चों को एक फिल्म दिखाई जिसमें एक व्यक्ति शूटर की तैयारी करता है लेकिन किसी कारण वष उसका एक हाथ कट जाता है लेकिन वह व्यक्ति हाथ कट जाने के बाद भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करता है और ओलंपिक में हिस्सा लेकर विजयी होकर दिखाता है, ठीस उसी प्रकार विद्यार्थी भी पढ़ाई के प्रति लक्ष्य को साधे। उन्होने कहा कि यदि मन मे कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। बच्चों ने भी बड़ी उत्सुकता के साथ फिल्म को देखा और यह संकल्प लिया कि जीवन में कुछ बनने के लिए शिक्षा अधिक जरूरी है।