November 23, 2024

डिजीटल जाति प्रमाण पत्र वितरण के लिए शहडोल संभाग में चलाए अभियान- कमिश्नर

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल

पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में संचालित निर्माण कार्याें का जिला षिक्षा अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से करेगें निरीक्षण
बड़ी संख्या में निर्माण कार्याें की अपूर्णता पर कमिष्नर ने व्यक्त की नाराजगी


शहडोल 06 अगस्त 2020- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने शहडोल संभाग में विद्यार्थियों को और हितग्राहियों को डिजीटल जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए विषेष अभियान चलाने के निर्देष अधिकारियों को दिए हैं । कमिष्नर ने कहा है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों का प्रोफाईल तैयार कर उन्हें डिजीटल जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने की शासन की महती योजना है इस योजना में किसी भी प्रकार गतिरोध उत्पन्न नही होना चाहिए। कमिष्नर ने निर्देष दिए है कि डिजीटल जाति प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थिेयांे को प्रदान करने के लिए शहडोल संभाग में विषेष अभियान चलाएॅ इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी विषेष निर्देष दें। कमिष्नर ने उक्त निर्देष आज आदिम जाति कल्याण विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक मंे कमिष्नर ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत शहडोल संभाग में कराएॅ जा रहे निर्माण कार्याें की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा स्कूलों मे कराएॅ जा रहे निर्माण कार्याें 30 सितम्बर 2020 तक पूर्ण कराएॅ। बैठक में कमिष्नर ने कन्या षिक्षा परिसर कंचनपुर, कन्या षिक्षा परिसर जैतपुर, ग्राम बिरौडी, आदिवासी बालक आश्रम बरमानिंया, शासकीय आवासीय गुरूकुलम शहडोल, आदिवासी सीनियर कन्या आश्रम शहडोल, कन्या परिसर उमरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमरोध, आदिवासी बालक छात्रावास सरवाई, आदिवासी बालक छात्रावास राजनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी, आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास लेदरा की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देष दिए कि उक्त निर्माणाधीन का कार्य तेजी से किया जाएॅ । कमिष्नर ने निर्देेष दिए कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा कराएॅ जा रहे निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए तथा निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिष्चित किया जाएॅ। बैठक में कमिष्नर ने अनूपपुर जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा कराएॅ जा रहे निर्माण कार्याें की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि पुष्पराजगढ क्षेत्र में आदिम जाति विभाग द्वारा कराएॅ जा रहे स्कूल भवनो, छात्रावासों एवं अन्य निर्माण कार्याें का निरीक्षण जिला षिक्षा अधिकारी अनूपपुर एवं लोक निर्माण विभाग के सहायक यंत्री संयुक्त रूप से निरीक्षण करेगें तथा प्रतिवेदन कमिष्नर कार्यालय को मुहैया कराएगें। कमिष्नर ने आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक यंत्री को भी निर्देष दिए है िकवे निर्माण कार्याें का सतत निरीक्षण कर निर्माण कार्याें की गुणवत्ता सुनिष्चित कराएॅ जहाॅ निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नही है ऐसे निर्माण कार्याें की जानकारी उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को देगें। बैठक में कमिष्नर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि शहडोल संभाग में बड़ी संख्या में स्कूल भवनो, छात्रावास भवनो का निर्माण किया जा रहा है। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ कराएॅ जाएॅ। उन्होने कहा कि षिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कमिष्नर ने वनाधिकार पत्र वितरण की भी समीक्षा की तथा वनाधिकार पत्रों के वितरण के कार्य में अपेक्षित कार्य नही होने वाले नाराजगी व्यक्त तथा निर्देष दिए कि यह कार्य शासन का प्राथमिकता वाला कार्य है, इस कार्य को प्राथमिकता के साथ करें। बैठक में कमिष्नर ने अति पिछड़ी जनजाति की महिलाओं को एक हजार रूपये की राषि वितरण की समीक्षा की तथा निर्देष दिए कि इस योजना को सभी अधिकारी अतिगंभीरता से लें। कमिष्नर ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता तथा लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। कमिष्नर ने मदद योजना की भी समीक्षा की।
बैठक में संभागीय उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जगदीष सरवटे, संयुक्त संचालक षिक्षा श्री सहदेव सिंह मरावी, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एपी सिंह, डीपीसी शहडोल डाॅ0 मदन त्रिपाठी , सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शहडोल श्री आर के श्रोती, सहायक आयुक्त आदिवासी उमरिया श्री आनंद राय, जिला षिक्षा अधिकारी शहडोल श्री रणमत सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *