प्रसव पूर्व निदान तकनीक नियंत्रण एवं रोकथाम समिति की बैठक सम्पन्न
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
शहडोल 24 जुलाई 2020- अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के संभागार में गत दिवस प्रसव पूर्व निदान तकनीक नियंत्रण एवं रोकथाम समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नोड़ल अधिकारी डाॅ. अंषुमन सोनारे ने बताया कि जिले में 17 सोनो ग्राफी मषीन संचालित है और जिले में 1000 पुरूषो मेे 953 लिंगानुपात है। अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने कहा कि जिले मंे भ्रूण विभेद किसी भी सोनो ग्राफी सेंटर में न हो यह सुनिष्चित किया जाए। बैठक में दो सोनाग्राफी मषीन सेन्टरों का रजिस्टेषन का नवीनीकरण नर्सिंग एवं सोनोग्राफी एक्ट के अन्तर्गत निरस्त किया गया। अपर कलेक्टर ने बैठक में निर्दैष दिए कि जिले में पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट के क्रियान्वयन के लिए नई समिति गठित की जाए जिसमें एक मजिस्टेट, एक चिकित्सक एवं एनजीओ शामिल किये जाए। यह टीम माह में जिले में सभी सोनोग्राफी सेन्टरो का निरीक्षण कर प्रतिवेदन हर माह जिले में होने वाली बैठकों में सम्मलित करेगी। अपर कलेक्टर ने निर्देष दिए कि जिले में संचालित सोनोग्राफी सेन्टरों में सभी रिकार्ड संधारित किये जाए और जांच टीम समय-समय पर निरीक्षण कर पीसी एवं पीएनडीटी अधिनियम के दिषा-निर्देषों के पालन कराना सुनिष्चित करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डाॅ. राजेष पाण्डेय, अधिवक्ता श्री षिवकांत त्रिपाठी, एनजीओ संचालक श्रीमती कल्याणी वाजपेयी, डीपीएम श्री मनोज द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।