कोविड़-19 प्रभारी शहडोल संभाग ने मेडिकल काॅलेज शहडोल में अधिकारियों के साथ कोविड-19 की समीक्षा

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


अर्ली इन्वेंषन सेम्पल कलेक्षन एवं टेस्टिंग कोरोना संक्रमण रोकने
हेतु आवष्यक- संभागीय प्रभारी सचिव कोविड-19

शहडोल 24 जुलाई 2020- सचिव माईनिंग मध्यप्रदेष शासन एवं कोविड़-19 प्रभारी शहडोल संभाग श्री सुखवीर सिंह ने आज मेडिकल काॅलेज शहडोल में कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध मंे संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर निर्देषित किया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर हमे और अधिक सर्तकता की आवष्यता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजो की शीघ्र पहचान कर उनके सेम्पल टेस्टिंग एवं प्रथम सम्पर्क में मरीजो को पहचान क्वारेंटीन करना, हाई रिस्क वाली क्षेत्रो में मास्क टेस्टिंग किया जाना आवष्यक है। उन्होने निर्देषित किया कि प्रतिदिन कम से कम 150 सेम्पल कलेक्षन कर उनकी टेस्टिंग कराई जाए। बैठक में कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल, कलेक्टर शहडोल डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, डीन मेडिकल काॅलेज शहडोल डाॅ0 मिलिन्द षिरालकर, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, सिविल सर्जन डाॅ0 व्ही0एस0 वारिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री धमेन्द्र मिश्रा, कोविड़-19 प्रभारी डाॅ0 आकाष रंजन सिंह, जिला संक्रामक रोग प्रभारी डाॅ0 अंषुमन सोनारे, विभाग प्रमुख पैथालाॅजी मेडिकल काॅलेज डाॅ0 अभिषक गौर सहित चिकित्सा विभागाध्यक्ष एवं अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थित थे।
डीन मेडिकल काॅलेज ने प्रभारी संभागीय सचिव को मेडिकल काॅलेज में प्रदाय की जाने वाली चिकित्सकीय सेवाओं एवं उपकरणो आदि की विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि 21 प्रकार की चिकित्सकीय विभाग सेवाओं में 18 चिकित्सकीय सेवाएॅ दी जा रही है। 3 सेवाएॅ कैजुअव्लिटी, रेडियोंलाॅजी एवं ऐनिथिषिया के प्रारंभ कराने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने मेडिकल काॅलेज मंे कोरोना वायरस संबंध में सेंपल कलेेक्षन, टेस्टिंग मषीनो की उपलब्धता एवं उनके क्रियान्वयन क्षमता के बारे मंे जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि मेडिकल काॅलेज में आज दिनांक तक 54 कोरोना पाॅजिटिव केस आएॅ है, जिनमें अभी 23 पाॅजिटिव केस भर्ती है। आज 13 केस ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज कर 108 एम्बूलेंस से उनके घर रवाना किए जायेंगे।
प्रभारी सचिव ने संभागयुक्त शहडोल संभाग को कहा कि अनूपपुर में सेम्पल टेस्टिंग सुविधा बढ़ाने के लिए एक मषीन मंगाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जायें। उन्होंने कहा कि अर्ली इन्वेंषन, सेम्पल कलेक्षन, टेस्टिंग आदि बढ़ाने से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। जितने अधिक टेस्ट होगे उतना ही हम कोरोना संक्रमण रोक सकेगे। संभागीय प्रभारी सचिव को फीवर क्लीनिक में आएं मरीजो की जानकारी भी प्रदान की गई। बैठक मंे पैथालाॅजी प्रभारी मेडिकल काॅलेज डाॅ0 अभिषेक गौर ने मेडिकल काॅलेज में उपलब्ध टू-नाॅट, आरटीसीपी मषीन के कार्य क्षमता के बारे में विस्तुत जानकारी प्रदान की। प्रभारी सचिव ने कोरोना वायरस से मृत्यु जटिल केस एवं उन्हें दी जाने वाली चिकित्सकीय सेवाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि पैरामेडिकल स्टाप एवं चिकित्सको को भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed