जिला क्वालिटी एष्योरेंस समिति की बैठक सम्पन्न
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
स्वास्थ्य संस्थाओ मर स्वच्छ वातावरण, उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएॅ एवं प्रबंधन सुनिष्चित किया जायें-कलेक्टर
शहडोल – कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मंे कलेक्टर कार्यालय के सभागार मंे जिला क्वालिटी एष्योरेंस समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, सिविल सर्जन डाॅ0 व्ही0एस0 वारिया, आरएमओ डाॅ0 जी0एस0 परिहार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री मनोज लरोकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी क्रमाक-1 डाॅ0 के0एल0 अहिरबार, डीपीएम श्री मनोज द्विवेदी फूड सेप्टी आॅफिसर श्री बृजेष विष्वकर्मा, नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी एवं सभी विकासखण्डो के खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिला नोड़ल अधिकारी डाॅ0 जी0एस0 परिहार को निर्देषित किया कि जिला अस्पताल के मुख्य द्वार को रंगाई एवं पोताई कराकर बेहतर बनाएॅ। उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देषित किया कि कायाकल्प के लिए विकास खण्ड स्तर पर क्वालिटी एष्योरेंस की बैठक आयोजित की जायें ओर वहाॅ उपलब्ध सेवाओं को बेहतर बनाया जायें। कलेक्टर ने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थाओ मंे स्वच्छ वातावरण, उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएॅ, उच्च स्तरीय प्रबंधन सुनिष्चित किया जायें। साथ ही जिन स्वास्थ्य संस्थाओं मंे शौचालय आदि की व्यवस्था नही है, वहाॅ स्थान चिन्हित कर 125 दिवसीय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना मंे स्वच्छता मिषन के अंतर्गत शौचालय बनबाना सुनिष्चित करें। साथ ही सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में कायाकल्प के साथ साथ, संक्रमण रोकने के लिए बायोमेडिकल बेस्ट का प्रबंधन आदि किया जायें। बैठक मंे कलेक्टर ने कहा कि मरीजो को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएॅ देकर उनका स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार किया जा सकता है।