November 23, 2024

जिला आपदा प्रबंधन की बैठक सम्पन्न

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


प्रत्येक सप्ताह शनिवार की रात्रि 08.00 बजे से सोमवार की सुबह 05.00 बजे तक रहेगा लाॅक डाउन-कलेक्टर


शहडोल – कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह की उपस्थिति मंे कलेक्टर कार्यालय के सभागार मंे जिला आपदा प्रबंधन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे, श्री कैलास विष्नानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, नगर पालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, श्री कमल प्रताप सिंह, श्री आजाद बहादुर सिंह, श्री अनिल द्विवेदी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रात्रि 08.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक प्रतिदिन पूर्वत लाॅकडाउन जारी रहेगा और प्रत्येक सप्ताह शनिवार की रात्रि 08.00 बजे से सोमवार की सुबह 05.00 बजे तक लाॅक डाउन किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि बिना मास्क लगाये बाहर निकलने पर कार्यवाही की जायेगी। इस लिए सभी मास्क लगाकर ही बाहर निकले तथा अनावष्यक रूप से बाहर न निकले बाहर सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कलेक्टर ने बैठक मंे बताया कि जिला स्तर पर कोविड़-19 नियंत्रण हेतु सभी व्यवस्थाएॅ चाक-चैबंद है। 2 वेंटीलेटर, एक ब्यौहारी एवं एक धनपुरी के लिए व्यवस्था की गई है। साथ ही सिविल अस्पताल ब्यौहारी में 30 बेड तथा सीएससी धनपुरी में 20 बेड की भी व्यवस्था सुनिष्चित की गई है। उन्होंने बताया कि जिले मंे सेम्पल कलेक्षन एवं टेस्टिंग बढ़ाई गई है। साथ ही जिले मंे 164 टीमो द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य भी किया जा रहा है। आज दिनाॅक तक लगभग 218271 घरो के 1124525 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
बैठक मंे कलेक्टर ने बताया कि शहरी क्षेत्र शहडोल में वार्डवार चिकित्सको की ड्यूटी लगाई गई है जो कि कोविड-19 नियंत्रण में प्रभावी कार्यवाही सुनिष्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *