कोविड-19 बीमारी से बचावं हेतु जन जागरूकता रथ रवाना
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
शहडोल 16 जुलाई 2020- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय ने बताया है कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह के निर्देषानुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचावं एवं रोकथाम हेतु जन जागरूकता रथ बनाया गया है। यह रथ कोरोना बीमारी से बचावं के तरीके समझाने एवं लोगों को जागरूक करने के उदेष्य से जिले के सभी कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। यह रथ आज शहरी क्षेत्र शहडोल के विभिन्न वार्डाे मंे तत्पष्चात बुढ़ार एवं धनपुरी नगरपालिका क्षेत्रों में एवं उसके पष्चात अन्य विकासखण्डों के कोरोना प्रभावित क्षेत्रो में जन जागरूकता का संदेष देगा। मुख्य चिकितसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय ने जानकारी दी है किे इस रथ के माध्यम से लेागों को समझाईस दी जाएगी कि कोरोना बीमारी से घबराएॅ नही और न ही इसे छुपाएॅ। जिले के बाहर से आए व्यक्ति पहले कोरोना जांच कराए फिर घर जाए, यह सभी के लिए सुरक्षाकवच बनेगा। जागरूकता रथ बनाने में डाॅ0 अंषुमान सोनोर, डीपीएम श्री मनोज द्विवेदी, श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव एवं श्री रजनीष गुप्ता ने अपना सहयोग दिया।