प्रतिष्ठानों में भीड एकत्र होने एवं मास्क न लगाने पर 5 व्यापारी प्रतिष्ठानो पर की गई कार्यवाही
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
शहडोल 16 जुलाई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह के निर्देेष पर जिले में कोरोना बीमारी (कोविड-19) के नियंत्रण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा की अगुवाई मंे जिले के बाजार क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानदारों का कोरोना नियंत्रण के पालन हेतु मास्क लगाने एवं सोषल डिस्टेंसिंग के संबंध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महादेव फ्रूट एवं जूस सेंटर बुढ़ार रोड़ , पवन जनरल स्टोर जैन मंदिर के सामने, मोहन जनरल स्टोर एवं बाम्बे जनरल स्टोर, पुराना गांधी चैराहा तथा रोहित इलेक्ट्रानिक गांधी चैक शहडोल को मास्क न लगाने, दुकान में भीड़ एकत्र करने एवं दुकान में सोषल डिस्टेसिंग का पालन न होने के कारण प्रतिष्ठानों को शील करने की कार्यवाही की गई।
मौके पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अखिलेष तिवारी, तहसीलदार सोहागपुर श्री बीके मिश्रा तथा उनके सहयोगी नायब तहसीलदार श्री अभयानंद शर्मा, श्री दीपक पटेल सहित पुलिस का अमला उपस्थित था।