निर्माण विभागों के अधिकारी कार्य प्रारंभ के पूर्व भूमि को खसरे में कराए अंकित- कलेक्टर
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
लोक निर्माण, सेतु निगम तथा पीआईयू विभाग के कार्याें की समीक्षा बैठक सम्पन्न
शहडोल 16 जुलाई 2020- कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार मंे लोक निर्माण विभाग, पीआईयूू तथा सेतु निगम के कार्याें की बैठक लेकर समीक्षा की।इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
कलेक्टर ने पीआईयू विभाग द्वारा संचालित कार्यांे की कार्यवार समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी शासकीय निर्माण कार्य कराए जाते है उन कार्याें को प्रारंभ करने के पूर्व उन भूमियांे का अभिलेख में अंकन कराना सुनिष्चित करें। बताया गया कि पीआईयू विभाग द्वारा वर्तमान में उच्च षिक्षा नवोदय विद्यालय लोक षिक्षण, निर्वाचन, विधि विथाई सहित अन्य विभागों के 33 निर्माण कार्य कराएॅ जा रहे है।जिनमें से कुछ कार्य पूर्णतः की ओर तथा कुछ प्रगतिरत है। कलेक्टर ने सेतु निगम के कार्याे की अलग-अलग जानकारी ली तथा संबंधित विभाग के अधिकारी से पूछा कि विभाग द्वारा कार्य के संमय भूमि संबंधी कोई अडचन तो नही आ रही है। बताया गया कि विभाग द्वारा 7 कार्य प्रारंभ किये गए है जिनमें से ब्यौहारी, के बरकछ में धारा-6 का प्रकाषन कराया जा चुका है आगे की कार्यवाही प्रगतिरत है तथा भूमि संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या निर्माण कार्याें में नही है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियांे को निर्देेषित किया कि शासन द्वारा संचालित 125 दिवसीय कार्य योजना की जानकारी प्रति सप्ताह उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें।