November 23, 2024

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया कोरोना पाॅजिटिव क्षेत्रो का भ्रमण

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


शहडोल 15 जुलाई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने शहरी क्षेत्र शहडोल के होटल वेलकम इन वार्ड नम्बर-16, कृष्णा काॅलोनी वार्ड नम्बर-22, एमपीईबी काॅलोनी वार्ड नम्बर-11 एवं वार्ड नम्बर-14 एसपी बंगला के पीछे क्षेत्रो का भ्रमण एवं अवलोकन किया। कलेक्टर ने सभी क्षेत्रो को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए अवागमन प्रतिबंधित किया। उन्होंने कोरोना पाॅजिटिव मरीज के घर के आस-पास लोगो से चर्चा की एवं समझाईस दी कि अपना और अपने परिवार के सदस्यों का कोरोना टेस्ट अवष्य कराएॅ अनावष्यक न घूमे तथा बाहर निकलने के समय मास्क का उपयोग करंे एवं सोषल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करंे। साथ ही आपके घर या आस-पास कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना अनिवार्य रूप से दें।

कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी शहडोल को निर्देषित किया कि कोरोना पाॅजिटिव क्षेत्र को सेनेटाइज कराना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा को निर्देषित किया कि रोग प्रतिरोधक काढ़ा का वितरण कराएॅ। साथ ही प्रतिबंधित क्षेत्रो मंे अन्य आवष्यक व्यवस्थाएॅ सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय को निर्देषित किया कि प्रतिबंधित क्षेत्रो मंे जिन घर में कोरोना पाॅजिटिव मरीज पायें गये है, वहाॅ स्टीगर लगाना सुनिष्चित करें। साथ ही प्रथम सम्पर्क में आएॅ सभी मरीजो की सेम्पल टेस्टिंग भी करावाना सुनिष्चित करंे। इस दौरान जिला नोड़ल अधिकारी संक्रामक बीमारी डाॅ0 अंषुमन सोनारे, उप पुलिस अधीक्षक श्री व्ही0डी0 पाण्डेय, तहसीलदार बी0के0 मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक श्री मोतीलाल सिंह, नगर पालिका शहडोल के श्री बृजेन्द्र वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *