जिले को प्राप्त विभिन्न मदो की राषि का करें शीघ्र सदुपयोग- कलेक्टर
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के योजनायो की समीक्षा बैठक सम्पन्न
शहडोल 02 जुलाई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार मंे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्याें की समीक्षा बैठक लेकर निर्देष दिए कि विभाग में जिले को प्राप्त विभिन्न मदों की राषि का शीघ्र सदुपयोग कर विकास कार्यो को गति प्रदान करें। जिन मदो में आवंटन प्राप्त होता है उसका ष्षीघ्र ही कार्य प्रारंभ कराना सुनिष्चित करें जिससे प्राप्त राषि का समय पर उपयोग हो सकें और जिले को विकास के कार्याें में गति मिल सकें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, परियोजना अधिकारी श्री पी सतपुते ,लेखा अधिकारी श्री अषोक शुक्ला सहित सहायक यंत्री एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
बैठक में बीआरजीएफ मद की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जानकारी ली कि इस मद में कितनी राषि उपलब्ध है। बताया गया कि इस मद में 1 करोड़ 90 लाख की राषि आवंटित है। कलेक्टर ने निर्देषित किया कि उक्त राषि का उपयोग जिले की भवन विहिन पंचायत भवन एवं आॅगनवाडीयों के भवनों को बनाने में किया जाए तथा तत्संबधी कार्य का अनुमोदन भी प्राप्त कर लें। बैठक में मनरेगा योजना समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष में 30 प्रतिषत उपलब्धि अर्जित की गई है। बैठक में मनरेगा , कपिल धारा, ग्रामीण क्रिडागंन, शांति धाम, वृक्षारोपण, आॅगनवाडी भवन, गौषाला निर्माण, प्रधानमंत्री आवास आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि जहां शांति धाम का निर्माण कराया जा रहा है उन स्थानों में पानी की उपलब्धता आवष्यक रूप से सुनिष्चित करें तथा वहाॅ पर वृक्षारोपण आदि भी कराएॅ। बैठक में विकास संबंधी अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा विकास कार्याे को गुणवत्तापूर्ण करने के एवं गति प्रदान करने के निर्देष भी कलेक्टर ने दिए। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यांे का संबंधी अधिकारी समय-समय पर सतत निरीक्षण करते रहे जिससे उनकी गुणवत्ता में कमी न होने पाएॅ तथा समय पर कार्य भी पूर्ण हो सकें।