November 23, 2024

कोरेाना वायरस महामारी के बीच प्रषासनिक योद्वा लद्यु फिल्म का विमोचन

0

मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल


शहडोल 2 जुलाई 2020 कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल, उप पुलिस महानिदेषक श्री जी0 जनार्दन, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री पीएस उइके, कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ0 मिलिंद षिरालकर ने संयुक्त रूप से आज शहडोल संभाग में कोरोना काल के दौरान चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किये गए प्रयासो पर आधारित तैयार की गई कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रषासनिक योद्वा लद्यु फिल्म का विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने कहा कि प्रषासन की निरंतर जागरूकता एवं अच्छी पहल के कारण शहडोल संभाग में कोरोना संक्रमण को अधिक रूप में रोकने में सफलता मिली। इस कार्य में चिकित्सा अधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग एवं अन्य विभागों ने भी बेहतर प्रयास किये। उन्होने कहा कि अभी कोरोना की चुनौती समाप्त नही हुई है इसमें निरंतर जागरूक रह कर कार्य करने की आवष्यकता है। कोरेाना काल में प्रषासनिक अमले द्वारा किये गए कार्याे को वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाष जायसवाल एवं छायाकार श्री सुरेष चैधरी द्वारा तैयार की गई लद्यु फिल्म इस कार्य को जन-जन तक पहुंचाएगी । जिससे लोगो का कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रति विष्वास बढ़ेगा । कमिष्नर ने इस कार्य के लिए उन्हे धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस उप महानिदेषक श्री जी.जनार्दन ने कहा कि कोरोना काल में प्रषासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग के अमले, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागो ने भी अनुकारणी कार्य कर कोरोना संक्रमण को रोकने में सराहनीय कार्य किया। उन्होने कहा कि कोरोना काल में किये गए कार्याें को लद्यु फिल्म के माध्यम से जन-जन तक पहंुचना एक अच्छी पहल है इससे लोगों में कोरोना संक्रमण रोकने की दिषा में अच्छा संदेष जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागुपर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेष पाण्डेय, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण श्री आरएस भील एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री विवेक पाण्डेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *