वर्षा जनित बीमारियों की करें रोकथाम- कलेक्टर
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
सभी से साॅवधानी बरतने की कलेक्टर ने की अपील
शहडोल 02 जुलाई 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने जिले के नागरिको, स्वयंसेवी संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों सभी से वर्षा जनित बीमारियों की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव के अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान मंे जिला आप सभी के सहयोग से कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड़-19) रोकथाम एवं बचाव हेतुु लड़ रहा है। अब इसी के साथ वर्षा जनित बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के लिए सभी के सहयोग एवं समन्वय की आवष्यता है। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार की असमायिक मृत्यु न होने पायें, इसके लिए जन जागरूकता के साथ साथ सही जानकारी एवं सही समय मंे मरीज को सही उपचार मिलना आवष्यक है।
कलेक्टर ने कहा कि वर्षा ऋतु में जलजनित बीमारियों के बढ़ने की संभावना रहती है। जिसके कारण उल्टी-दस्त, पेचिश, हैजा, पीलिया एवं टाइफाइड आदि बीमारियों के होने की संभावना रहती है, साथ ही मलेरिया रोग भी तेजी से फैलता है। उन्होंने कहा कि खाने-पीने के लिए स्वच्छ पानी का उपयोग करें। सदैव शौच से आने के बाद हाथ साफ पानी व साबुन से अच्छी तरह धोएं, खाना बनाने, परोसने, खाने के पहले साफ पानी व साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं, ताजे भोजन व खाद्य वस्तुओं का ही सेवन करें, ज्यादा देर का बना भोजन व बासी खाद्य सामग्रियों का सेवन न करें, मक्खियों व धूल से दूषित खाद्य पदार्थों को बचाने के लिए सदैव भोजन व अन्य खाद्य सामग्रियों को ढंककर रखें, पीने के पानी के लिए सुरक्षित पेयजल स्रोतों का ही उपयोग करें, यदि पानी के दूषित होने की संभावना हो तो क्लोरीन की गोली उपयोग करें, गंदे, सड़े-गले व कटे हुए फलों का एवं बाजार में रखे खुले खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करें, सब्जियों व फलों को साफ पानी से धोने के बाद ही उपयोग करें। सब्जियों व फलों को साफ (धुले हुए) चाकू से काटें तथा शौचालय को स्वच्छ रखें। कलेक्टर ने कहा है कि मरीज को तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर उसका निःषुल्क जाॅच एवं उपचार कराने से मरीज स्वस्थ होगा।