November 23, 2024

बैंक सखियों के माध्यम बैंक की पहुँच हुई घर-घर तक घर पर ही हो रहा मजदूरी अैार पेंशन का भुगतान

0

रायपुर, /कोरोना संकट से हुए लॉक डाउन के इस कठिन दौर में आवागमन की सुविधा बंद होने से गरीब पेंशनर अपने बैंक खातों से पेंशन की रकम नहीें निकाल पा रहे थे। बुजुर्ग पेंशनरों की इस विकट समस्या से निजात दिलाने  बैंक सखियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीे है। शासन की विशेष पहल पर इन बैंक सखियां के द्वारा बैंकिग सुविधां इन गरीब पेंशनरों तक पहँुचाई जा रही है। बैंक सखियों ंद्वारा पेंशनरों के गांवों और घरों तक पेंशन की राशि का पहँुचाकर उन्हें राहत प्रदान किया जा रहा है।
मनरेगा मजदूरों की राशि भी बैंक सखियों द्वारा उन तक पहँुचाया जा रहा है। सुकमा जिले में बैंक सखी के माध्यम से पेंशन और मनरेगा मजदूरों के मजदूरी भुगतान भी किया जा रहा है। बैंक सखियों ने बैंक की दूरी को ग्रामीण मजदूरों के लिए खत्म कर दिया है और कार्यस्थल पर ही मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। हितग्राहियों से बिना कोई अतिरिक्त शुल्क के राशि का भुगतान किया जा रहा है। घर पर ही भुगतान होने से पेंशनरों को बैंक जाकर आहरण की समस्या से निजात मिल गई है साथ ही बैंक सखी कोरोना संक्रमण से रोकथाम में भी सहयोग प्रदान कर रहीं हैं। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बैंक सखियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है ताकि बैंक का दायरा बढा़या जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *