November 23, 2024

अंततः काटना पड़ा ग्रामीण का पांव : लंबे समय से गैंगरीन बीमारी से जूझ रहा था ग्रामीण।

0

लंबे समय से शासन से इलाज के लिए शासन से कर रहा था गुहार।

समाचार प्रकाशन के बाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने ली सुध
जिले के प्रभारी मंत्री अस्पताल अधीक्षक से की चर्चा।

राजधानी के पदाधिकारियों ने व्यक्ति के इलाज के लिए पूरी ताकत लगा दी। तब जाकर
गैंग्रीन बीमारी से ग्रसित व्यक्ति का मेकाहारा में कराया सफल ऑपरेशन।

रूपेश वर्मा/अर्जुनी – पिछले दो माह से गैंग्रीन नामक बीमारी से ग्रसित व्यक्ति का लॉक डाउन में नहीं हो पा रहा इलाज नामक शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। समाचार प्रकाशन के बाद जैसे ही समाज के प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी मिला मीडिया प्रभारी के माध्यम से चर्चा कर रायपुर बुलाकर उनका मेकाहारा में सफल ऑपरेशन कराया गया। इस तरह समाज के प्रदेश अध्यक्ष के पहल पर एक व्यक्ति की जिंदगी में खुशियों की रौनक पुनः लौट आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार विकासखंड के अंतर्गत अर्जुनी निवासी शत्रुघ्न रजक गैंग्रीन नामक बीमारी से ग्रसित था। गैंग्रीन बीमारी का इलाज कराने बलौदा बाजार के जिला अस्पताल से लेकर मेकाहारा तक गया किंतु बीमार व्यक्ति को समय पर समय देकर इलाज नहीं कर रहे थे। सही समय पर इलाज नहीं हो पाने के कारण शत्रुघ्न रजक के पैर में हुए गैंग्रीन बीमारी बढ़ता ही जा रहा था और असहनीय दर्द से जूझ रहा था और पैर काटने की नौबत भी आ गई। गैंग्रीन बीमारी की इलाज के लिए भटक रहे शत्रुघ्न रजक के संबंध में 10 मई को गैंग्रीन बीमारी से ग्रसित व्यक्ति का लॉक डाउन में नहीं हो पा रहा है इलाज नामक शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था साथ ही समाज के मीडिया प्रभारी कमलेश रजक के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर को जानकारी दिया गया था। समाचार प्रकाशन के बाद अंततः समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने सुध लेते हुए मीडिया प्रभारी कमलेश रजक से शत्रुघ्न रजक के संबंध में चर्चा कर 12 मई को सुबह 10 बजे मेकाहारा अस्पताल बुलाया। मरीज के पहुंचने से पहले ही प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव अस्पताल अधीक्षक डॉ विनीत जैन से चर्चा कर गैंग्रीन बीमारी से ग्रसित शत्रुघ्न रजक का शीघ्र इलाज करने अनुरोध किया गया। सूरज निर्मलकर के पहल पर ही 12 मई को रात्रि में ही शत्रुघ्न रजक का सफल ऑपरेशन डॉक्टर के द्वारा किया गया। 13 मई को सुबह प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर प्रदेश पदाधिकारी सुरेंद्र निर्मलकर यशवंत निर्मलकर कृष्णकुमार निर्मलकर अंबे बघमार के साथ मेकाहारा पहुंचकर मरीज का हालचाल पूछा और आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया गया। मीडिया प्रभारी कमलेश रजक ने बताया प्रदेश अध्यक्ष के इस कदम से जिले के समाज जनों में प्रदेश समाज के प्रति नई आशा की किरण जागी है और समाज और राज्य सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है समाज के युवाओं ने समाज के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जिले में अभियान चलाने और प्रदेश समाज द्वारा चलाए जा रहे आदर्श विवाह को अपनाने के लिए जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *