November 23, 2024

सूरजपुर का ट्रायबल मार्ट बना सामग्रियों की आपूर्ति का सुरक्षित माध्यम

0

रायपुर, कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते हाट-बाजार बंद हैं। ऐसी स्थिति में घरेलू दैनिक जीवन की उपयोगी सामग्रियों की आपूर्ति के लिए सूरजपुर का ट्रायबल मार्ट इन दिनों सबसे सुरक्षित व उपयोगी माध्यम बन गया है। सूरजपुर ट्रायबल मार्ट के जरिए अब लोगों को सहजता से उचित दर पर दैनिक उपयोग की सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। लॉकडाउन की अवधि में अब तक ट्रायबल मार्ट को लोगों से एक करोड़ 35 लाख रूपए से अधिक के आर्डर मिले हैं जिसके एवज में ट्रायबल मार्ट की महिला संचालकों के द्वारा एक करोड़ 23 लाख से अधिक के सामानों की आपूर्ति लोगों को की जा चुकी है।

लॉकडाउन अवधि के दौरान जिले के अलग-अलग विकासखंड में संचालित ट्रायबल मार्ट द्वारा सामानों की आपूर्ति के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहने के उपायों का बेहद गंभीरता पालन भी किया जा रहा है। सामानों की डिलीवरी करने वाली महिलाएं अपने चेहरे को मास्क से ढंकने के साथ ही हैंड ग्लब्स भी पहन रही हैं। ट्रायबल मार्ट की दुकानों में भी सेनेटाईजर का व्यवस्था की गई है, साथ ही दुकान में आने वाले ग्राहकों को फिजिकल डिस्टेंस के साथ ही सामान दिया जा रहा है। जिले में कोरोना के विरूद्ध जंग में जनसहभागीता के तहत् शांतिपूर्ण रूप से आवश्यक जरूरत के सामान से जुडी दुकानें नियमित रूप से सुरक्षा को ध्यान में रखकर सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक संचालित हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *