November 24, 2024

नारायणपुर : जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे आयी विहंगम योग संस्थान

0

नारायणपुर,लॉकडाउन के कारण कलेक्टर श्री पी एस एल्मा द्वारा आम नागरिक एवं संस्थाओ से जिले में दिहाड़ी मजदूरों तथा जरूरतमंद लोगों की आगे आकर मदद की अपील की गई है। इस कार्य में ज़िले के व्यावसायियों, नागरिकों और समाजसेवी संस्थाओं का पूरा सहयोग मिला है। सदगुरू सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान द्वारा जरूरतमंद, गरीब और मजदूरों को 120 पैकेट सूखा राशन का वितरण किया गया। जिसमें दाल, चावल, आलू, हल्दी, मिर्च शामिल थे।

राज्य शासन के निर्देशानुसार जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं। उन जरूरतमंद लोगों के लिए भी राशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद नारायणपुर द्वारा ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें चिन्हिंत कर 70 परिवारों को सूखा राशन प्रदान किया गया। वहीं जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो क्विंटल चावल और दाल उपलब्ध कराई गई है। जिसका वितरण ज़रूरतमंद गाँववासियो को किया जा रहा है। इस अवसर पर तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं विहंगम योग स्ंास्थान के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *