लखमे और भीमा बने मैराथन के सरताज
सुकमा, जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में सुकमा के सोढ़ी भीमा और छिंदगढ़ की लखमे ने बाजी मारी। मंगलवार को सुकमा में मैराथन दौड़ का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया। पुरुष वर्ग के लिए 20 किलोमीटर और महिला वर्ग के लिए 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ आयोजित की गई। भीमा ने यह दौड़ 1 घंटा 25 मिनट 13 सेकंड में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं लखमे ने 57 मिनट 44 सेकेंड में पूरी कर खिताब पर कब्जा किया। पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान कोंटा के सुन्नम महेश और तीसरा स्थान कोंटा के ही हड़माराम मुचाकी ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में दूसरा स्थान छिंदगढ़ की जोगी कोर्राम और तीसरा स्थान सुकमा की लता मरकाम ने हासिल किया।
इस मैराथन दौड़ में सुकमा, छिंदगढ़ और कोंटा विकासखण्ड के 90 पुरुष और महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नथ साहू तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नुतन कुमार कुंवर ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरुआत की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री रवि साहू, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री वीरुपाक्ष पुराणिक सहित शिक्षकगण एवं धावक उपस्थित थे।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल संसाधनों के विकास पर निरंतर कार्य कर रही है। इसी दिशा में खेल विकास प्राधिकरण का गठन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ जीवन में खेलों का भी विशेष महत्व है क्योंकि खेल से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। उन्होंने खिलाडि़यों को राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्वयं के साथ-साथ इस क्षेत्र को भी गौरवान्वित करने की अपील की।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर, डिप्टी कलेक्टर श्री रवि साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजू साहू सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।