कीवियों के खिलाफ इशांत का ‘पंजा’, जहीर खान की बराबरी पर पहुंचे
नई दिल्ली
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी में बनाए 165 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पारी 348 रन खत्म हुई। न्यूजीलैंड को इतने स्कोर पर समेटने में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने पांच विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज जहीर खान की बराबरी कर ली है। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में किसी तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव के नाम है। उन्होंने 131 मैचों में 23 बार एक पारी में पांच विकेट झटके। जहीर खान ने अपने करियर में 92 टेस्ट खेले और 11 मर्तबा एक पारी में पांच विकेट झटके। इशांत शर्मा ने यह कारनामा उनसे पांच मैच ज्यादा यानी 97 मैचों में किया।
बता दें कि बेसिन रिजर्व मैदान पर अपनी गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच के तीसरे दिन 44 रनों की पारी खेल न्यूजीलैंड को भारत पर 183 रनों की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कीवी टीम ने भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर कर दिया था। तीसरे दिन रविवार को लंच ब्रेक तक तक कीवी टीम अपनी पहली पारी में 348 रनों पर ऑल आउट हो भारत पर मजबूत बढ़त लेने में सफल रही जिसमें उसके निचले क्रम का अहम योगदान रहा।
न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 216 रनों के साथ की। जसप्रीत बुमराह ने बीजे वाटलिंग (14) को इसी स्कोर पर पवेलियन लौटा कीवी टीम को दिन का पहला झटका दिया। इसके बाद ईशांत ने टिम साउदी (6) को मोहम्मद शमी के हाथों कैच करा न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 225 रन कर दिया। यहां लगा कि कीवी टीम अब जल्द ही ऑल आउट हो जाएगी, लेकिन जैमीसन, कोलिन डि ग्रैंडहोम और ट्रेंट बोल्ट ने ऐसा नहीं होने दिया।