मोटेरा स्टेडियम की तस्वीर देख हिटमैन रोहित रोमांचित, बोले- अब और इंतजार नहीं कर सकता

0
motera_777_1582170828_618x347.jpeg

नई दिल्ली
अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा. इसमें 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. इस स्टेडियम का उद्घाटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हाथों किया जा सकता है.

हिटमैन रोहित शर्मा इस स्टेडियम के विहंगम दृश्य को देखकर रोमांचित हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आश्चर्यजनक… स्टेडियम के बारे में इतना सुनने के बाद वहां खेलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.

इस स्टेडियम से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी काफी प्रभावित दिखे. गांगुली ने ट्वीट कर लिखा, 'अहमदाबाद में इतना बड़ा और शानदार स्टेडियम देखकर खुशी हुई.. एक खिलाड़ी, कप्तान के तौर पर इस मैदान से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं. ईडन में हजारों लोगों की तादाद को देखकर बड़ा हुआ.. इस स्टेडियम को 24 तारीख को देखने के लिए बेसब्र हूं.'

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लिखा- शानदार लग रहा है. हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के लिए संजोने वाला पल. विश्व स्तरीय सुविधा- 110,000 से अधिक की क्षमता.

दरअसल, इस स्टेडियम का पुनर्निर्माण किया गया है. सबसे पहले यह स्टेडियम 1982 में बना था. इसके लिए गुजरात सरकार ने 50 एकड़ जमीन दी थी.

1983 से इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया जाने लगा. अब तक मोटेरा में एक टी-20 इंटरनेशनल, 12 टेस्ट मैच और 24 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले आयोजित किए जा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *