खजुराहो नृत्य महोत्सव का आज आगाज़, सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा के दो दिन के दौरे पर
छिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश सरकार का प्रतिष्ठित खजुराहो नृत्य महोत्सव (Khajuraho Dance Festival) आज से शुरू हो रहा है. 7 दिन चलने वाले इस महोत्सव में नामी नृतक हस्तियां परफॉर्म करेंगी. मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath) आज से अपने निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा (chhindwara) के दो दिन के दौरे पर रहेंगे. वो इस दौरान यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे. भोपाल में चल रहे IPS ऑफिसर्स कॉन्क्लेव (IPS MEET) का आज दूसरा दिन है. प्रदेश के आला दिग्गज पुलिस अफसर गुनगुनाते और मस्ती में झूमते नज़र आएंगे.
देश-प्रदेश का प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय खजुराहो नृत्य महोत्सव आज से शुरू हो रहा है. फेस्टिवल 20 से 26 फरवरी तक चलेगा. आज फेस्टिवल के पहले दिन जानी-मानी नृत्यांगना उमा शर्मा कत्थक प्रस्तुत करेंगी. मीरा दास और साथी कलाकार ओडिसी नृत्य प्रस्तुति देंगे.
सीएम कमलनाथ आज से दो दिन अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा में रहेंगे. उनका यहां व्यस्त कार्यक्रम है. वो 11:00 बजे छिंदवाड़ा के उमर हर गांव में गौशाला का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद दोपहर 12:00 बजे पुलिस मैदान में हो रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम दोपहर 1:30 बजे भारता देव में अक्षय पात्र मेगा किचन के लिए भूमि पूजन करेंगे. उसके बाद दोपहर 2:30 बजे कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. अगले दिन 21 फरवरी को शिवरात्रि है. मुख्यमंत्री कमलनाथ 10:30 बजे स्थानीय पातालेश्वर धाम में शिव पूजा करेंगे. उसके बाद 11:30 बजे जिला अस्पताल में निर्माण कार्यों के लिए शिलान्यास करेंगे. उनके इस दौरे के दौरान क्षेत्रीय सांसद नकुल नाथ भी मौजूद रहेंगे.