रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल आज से, जम्मू-कश्मीर के सामने कर्नाटक की चुनौती

0
ranji-trophy_1581093267.jpeg

नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर की टीम बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक की मजबूत टीम से सामना करेगी। जम्मू-कश्मीर को लीग में सिर्फ एकमात्र हार हरियाणा से मिली है। कप्तान परवेज रसूल ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। उन्होंने अब तक 44.77 की औसत से 403 रन और 14.56 की औसत से 25 विकेट लिए हैं। बल्लेबाज अब्दुल समद ने 547 रन बनाकर टीम की सफलता में अहम योगदान दिया है। अन्य मैचों में सौराष्ट्र की टक्कर आंध्र से, बंगाल की ओडिशा से और गुजरात की गोवा से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *