भारी वित्तीय संकट से जूझ रही वोडाफोन-आइडिया के शेयर में 48% तक उछाल
मुंबई
सरकार का बकाया चुकाने में विफल होने के कारण डूबने के कगार पर पहुंच चुकी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया के शेयर में बुधवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई। भारी वित्तीय संकट से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया का शेयर48% तक उछला। कंपनी के शेयर में यह तेजी यह खबर सामने आने के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि सरकार फिलहाल कंपनी की बैंक गारंटी को नहीं भुनाएगी। मंगलवार को कंपनी के अधिकारियों ने कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा से मुलाकात कर कंपनी की दयनीय हालत से उन्हें अवगत कराया था। वोडाफोन-आइडिया का शेयर बीएसई पर 48.18% उछलकर 4.49 रुपये के स्तर को छू दिया।