November 24, 2024

आईफा अवार्ड समारोह के लिए महत्वपूर्ण बैठक

0

इंदौर
 27 से 29 मार्च तक इंदौर में होने वाले आईफा अवॉर्ड समारोह के लिए आज भोपाल में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। इसमें मुख्यमंत्री कमल नाथ, मुख्य सचिव एसआर मोहंती, डीजीपी वीके सिंह सहित तमाम बड़े अफसर शामिल होंगे। इंदौर के भी सभी प्रमुख अधिकारी बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच गए हैं। इसमें आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय लिए जाएंगे।

गौरतलब है कि अगले महीने होने वाले आईफा अवॉर्ड कार्यक्रम की कमान एक हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों के हाथों में रहेगी। यह सुरक्षा इंदौर और उज्जैन में पदस्थ पुलिस जवान ही संभालेंगे। इस कार्यक्रम में करीब बारह से पंद्रह हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। सुरक्षा व्यवस्था समेत इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पूर्व में भी बैठकें हो चुकी हैं। आज अहम बैठक रखी गई है। पहले यह बैठक दो दिन होनी थी। एक दिन भोपाल में और एक दिन इंदौर में, लेकिन अब सिर्फ एक दिन यह बैठक होगी। सुरक्षा व्यवस्था मल्टी लेयर में रहेगी। पहली लेयर में पुलिस जवान और दूसरी लेयर में प्राइवेट सुरक्षा कंपनी के जवान व्यवस्था संभालेंगे।

पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक आईफा अवॉर्ड कार्यक्रम बड़े स्तर पर होने के साथ प्रदेश की गरिमा से जुड़ा होने की वजह से पुलिस प्रशासन सुरक्षा की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में रखेगी। प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों पर पुलिस प्रशासन ज्यादा भरोसा करने के बजाए खुद के जवानों पर ज्यादा भरोसा करेगी। इस मामले में पुलिस प्रशासन बिल्कुल भी कोताही नहीं बरतना चाहता है।

लगभग सभी बड़े स्टार होंगे शामिल
इस अवॉर्ड समारोह में लगभग बॉलीवुड के सभी वे चेहरे शामिल होंगे, जिन्हें देखने के लिए उनके घरों के बाहर हर दिन भीड़ खड़ी रहती है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन के सामने इनकी सुरक्षा एक बड़ी चुनौती होगी। एयरपोर्ट से होटल और होटल से कार्यक्रम स्थल डेली कॉलेज तक इन्हें लाने ले जाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करना होंगे। इंदौर के बाहर अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचेंगे। लगभग सभी फिल्मी कलाकर इसमें शामिल होंगे। जिसके चलते थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *