November 24, 2024

28 हजार विद्युत कनेक्शनों की हुई जांच, पौने 5 करोड़ की वसूली

0

रायपुर
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी द्वारा प्रदेश के करीब 57 लाख विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली देने लेटेस्ट टेक्नालाजी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके साथ ही सस्ती बिजली की सहज उपलब्धता भी सुनिश्चित करने विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए विद्युत चोरी एवं दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रदेशभर में आकस्मिक जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत कंपनी के सतर्कता विभाग की टीम ने प्रदेशभर में 28 हजार से अधिक विद्युत कनेक्शन की जांच की। जिसमें 1720 विद्युत कनेक्शनों में बिजली चोरी का प्रकरण बनाया गया। ऐसे मामलों में लिप्त उपभोक्ताओं से 4 करोड़ 71 लाख रूपए की वसूली की गई। कंपनी के सतर्कता विभाग द्वारा जिला स्तर पर भी जॉच दल बनाए गए हैं।

पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला एवं डिस्ट्रीब्टयूशन कंपनी के एमडी मोहम्मद केसर अब्दुल हक ने ग्रामीण एवं शहरी मैदानी अधिकारियों को विद्युत चोरी जॉच अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बिजली चोरी एवं अवैध कनेश्नधारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाए। कंपनी के सतर्कता विभाग के प्रतिवेदन में बताया गया कि बिजली चोरी के प्रकरणों में लिप्त 212 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। ऐसे मामलों में से 120 प्रकरण को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है। रायपुर सिटी सर्किल-एक के अन्तर्गत 24 तथा सिटी सर्किल-दो में 20 उपभोक्ताओं के विरूद्ध बिजली चोरी का प्रकरण बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *