एग्री यूनिफैस्ट 2019 -20 का रंगारंग आगाज, 68 कृषि विवि के ढाई हजार छात्र-छात्राएं शामिल
रायपुर
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आज पांच दिवसीय अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। एग्री यूनिफैस्ट 2019 -20 का आगाज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट से हुआ। एग्री यूनीफैस्ट में देशभर के 68 कृषि विश्वविद्यालयों के लगभग ढाई हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। सांस्कृतिक विविधताओं से सराबोर रहा पहला दिन जब झांकी में वीरांगना लक्ष्मी बाई से लेकर महिषासुर मर्दिनी की प्रस्तुति दी गई। उल्लास और उमंग देखते ही बन रहा था।
ओडिशा के युवा दल जहां जगन्नाथ रथ यात्रा की आस्था में घुले नजर आए वहीं आंध्रप्रदेश के युवाओं ने महिषासुर मर्दिनी प्रसंग के जरिए देवी महात्मय को प्रदर्शित किया। दुवासू वेटनरी विवि मथुरा के युवा दल राधाकृष्ण की रासलीला में रचे बसे नजर आए। राजमाता विजया राजे कृषि विवि ग्वालियर के युवाओं ने झांकी के जरिए वीरांगना लक्ष्मीबाई के शौर्य का प्रदर्शन किया।
एग्रीफेस्ट में शामिल उत्तराखंड के युवाओं ने बताया कि पहाड़ी इलाका होने के कारण उत्तराखंड में खेती करना किसी चुनौती से कम नहीं है। फूलदेही क्षमादेही की परम्परा उत्तराखंड की विशिष्टता है। मार्च आखिरी सप्ताह से अप्रैल मध्य तक छोटे बच्चे जिसमें ज्यादातर लड़कियां शामिल होती है बगीचों से फूल चुनकर लोगों को फूल भेंट करती हैं। बदले में उन्हें लोग उपहार देते हैं। एग्री फेस्ट में शामिल गुजरात के युवाओं ने गांधी जी से जुड़े जीवन प्रसंग को प्रस्तुत किया। बिहार मिथिला की युवतियों ने झांकी के जरिए मिथिलांचल में प्रचलित भाई-बहन से जुड़े सामाचकेवा पर्व को प्रदर्शित किया। गुजरात के युवती ने इस मौके पर गरबा की तथा पंजाब के युवाओं ने भांगड़ा की ऊजार्वान प्रस्तुति दी। समूचा भारत दर्शन फेस्ट में देखने को मिल रहा था।