यूपी बीजेपी में बड़ा बदलाव, 11 नए जिलाध्यक्ष घोषित
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) अपने संगठन को और मजबूत करने की तैयारियों में जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को 11 जिलों के बीजेपी जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की है. बीजेपी की तैयारी राज्य में संगठन को और मजबूत करने की है. बीजेपी ने मुरादाबाद जिले की जिम्मेदारी राजपाल सिंह चौहान को सौंपी है. वहीं अलीगढ़ की जिम्मेदारी विवेक सारस्वत को मिली है.
बांदा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद को बनाया गया है, वहीं झांसी जिले की जिम्मेदारी जमुना कुशवाहा को दी गई है. ललितपुर की कमान जगदीश लोधी को दी गई है, वहीं फतेहपुर की जिम्मेदारी आशीष मिश्रा को दी है. अयोध्या का जिलाध्यक्ष संजीव सिंह को बनाया गया है, सुल्तानपुर की जिम्मेदारी आरए वर्मा को दी गई है.
अमेठी के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी बनाए गए हैं, वहीं अभिमन्यु सिंह को चंदौली का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. प्रतापगढ़ का जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा को बनाया गया है. सूत्रों का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक बदलाव स्थानीय कार्यकर्ताओं की सक्रियता के आधार पर किया है.