मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ेगी सरकार – सिंहदेव
रायपुर
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में बस्तर को मलेरिया मुक्त करने सरकार ने पहला कदम उठाया है। बस्तर के चार जिलों को कवर करते हुए 12108 प्रकरणों को चिन्हांकित किया गया है। खुशी की बात है कि इस क्षेत्र में मितानिनों को और पूरे विभाग को बड़ी सफलता मिली है। साल-भर में बस्तर को मलेरिया मुक्त करने की दिशा में बड़ा कदम होगा। मलेरिया को लेकर सरकार के कदम से बस्तर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सिंहदेव ने आगे कहा कि चार दिन के परिणाम यह बता रहे हैं कि बस्तर को मलेरिया मुक्त करने की दिशा में अच्छी सफलता मिलेगी। बड़ी संख्या में जांच कर मलेरिया के मरीज पाए गए, पहली बार बगैर किसी लक्षण के भी लोग बीमारी से ग्रस्त मिले। अब पूरे छत्तीसगढ़ से मलेरिया को खत्म करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी। बस्तर को मलेरिया मुक्त करने बड़ा अभियान सरकार ने प्रारंभ किया है। बस्तर में एक भी व्यक्ति न छूटे यह लक्ष्य रखकर सरकार काम कर रही है। बस्तर के लगभग 14 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य तय है। अब तक ढाई लाख से अधिक लोगों तक सरकार पहुंची है।