November 23, 2024

जूलरी चोरी के लिए गैंग ने नाप डाले 1700 किमी

0

कोलकाता
कोलकाता पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो कर्नाटक के बीदर से 1700 किमी की दूरी तय कर यहां पहुंचा और बोबाजार, एंटली और बेलियाघाट के जूलरी स्टोर्स में चोरियों को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक इनमें से एक अमजद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीन की पहचान कर ली गई है।

जिला कमिश्नर अजॉय प्रसाद ने बताया है, 'एंटली पुलिस ऐंटी-क्राइम टीम 8:30 बजे मंगलवार को राउंड पर थी जब उन्होंने तीन लोगों को सियालदाह वीआईपी पार्किंग एरिया में घूमते देखा। पुलिस उनकी तरफ बढ़ने लगी तो वे दौड़ने लगे। तीनों भाग गए लेकिन हुसैन का पता लगा लिया गया। उनके पास से सोने की चेनें मिलीं जिनके बार में उनके पास जवाब नहीं थे। चोरी की आशंका से जांच की गई तो लिंक मिलते चले गए।

दूसरे राज्यों के चोरों ने बनाया है अड्डा
आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और चेनें जब्त कर ली गईं। तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 413 और 414 के तहत केस दर्ज किए गए। पुलिस ने बताया कि गैंग कोलकाता में कुछ हफ्ते घूमते था और फिर रेकी कर जूलरी की दुकानों में चोरी की। वे पकड़े जाने से बचने के लिए कोलकाता में अपने ठिकाने बदलते रहते थे। एक अधिकारी ने बताया, 'आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश , बिहार, झारखंड और कर्नाटक के जेबकतरों और चोरों ने कोलकाता को अपना अड्डा बना लिया है।'

ऐसे करते हैं चोरी
पुलिस ने बताया कि गैंग कुछ दिन यहां वारदातों को अंजाम देते हैं और फिर दिल्ली-मुंबई जाते हैं और कुछ महीने बाद फिर वापस आते हैं। इसलिए इन्हें पकड़ना मुश्किल होता है। पुलिस ने बताया कि इस तरह के चोर पहले लोगों को बरगलाते हैं और फिर उनका विश्वास जीतकर उन्हें लूट लेते हैं। ये लोग भीड़ में खो जाते हैं और उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *