संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बंद कमरे में बैठक आज रात, चीन कश्मीर मुद्दे पर दे सकता है जोर
नई दिल्ली
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बंद कमरे में बैठक बुधवार रात को होनी है। इस बैठक में चीन कश्मीर मुद्दे को उठा सकता है। कश्मीर मुद्दे में पाकिस्तान की तरफ से चीन काफी समय से जोर आजमाइश में लगा हुआ है और पिछले छह महीनों में यह उसका तीसरा प्रयास है।
आपको बता दें कि फ्रांस ने एक महीने पहले ही चीन के इसी तरह के प्रयास को विफल करने में मुख्य भूमिका निभाई थी। फ्रांसीसी राजनयिक सूत्रों ने कहा है कि फ्रांस की स्थिति नहीं बदली है और बहुत स्पष्ट है। कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय रूप से सुलझाया जाना चाहिए – जैसा कि हमने कई मौकों पर कहा है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने पार्टनरों के साथ दोहराते रहेंगे।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद इस मुद्दे पर पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद बैठक करने जा रहा है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और दो केंद्र शासित राज्य बनाने के फैसले का चीन विरोध कर चुका है। वहीं, भारत ने हमेशा से ही कहा है कि जम्मू कश्मीर देश का आंतरिक मुद्दा है।