तुलसी सिलावट पहुंचे शहडोल, अस्पतालों का निरीक्षण करने गठन की जाएगी समिति
भोपाल
शहडोल जिला चिकित्सालय में सोमवार-बुधवार को हुई 6 बच्चों की मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट यहां पर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज दोपहर को वे भोपाल से हेलीकॉप्टर से यहां पर पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने अफसरों की भी बैठक ली। सिलावट शोकाकुल परिवार के घर भी पहुंचे। इससे पहले जिला प्रशासन ने यहां पर तीन अफसरों की जांच कमेटी का गठन कर दिया है। जिसमें जिला चिकित्सा अधिकारी के साथ ही महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी और एक डिप्टी कलेक्टर को जांच टीम में शामिल किया गया है। तुलसी सिलावट इस टीम से भी बात करेंगे। साथ ही वे जांच रिपोर्ट तय समय सीमा में दिए जाने के निर्देश भी देंगे।
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रदेश के सभी संभागों में संभागायुक्त की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया जाए। यह समिति अस्पतालों का निरीक्षण करेगी और राज्य शासन को सुधार के लिए रिपोर्ट देगी। संभागायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति में कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सकों को शामिल किया जाएगा। यह समिति हर माह एनआरसी, आईईसी और उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करेगी। इसके बाद अस्पताल में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों की कमी, उपकरणों की कमी, अस्पताल में विभिन्न प्रबंधन स्तर की कमियों का आंकलन करेगी और अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को भेजेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिए कि कि शहडोल में जिस तरह की घटना हुई है और बच्चों की मौत हुई है उस दृष्टि से भी यह समिति निरीक्षण करे और कमियों को दूर करने के लिए सुधारात्मक सुझाव दे।