देश मना रहा मकर संक्रांति, काशी में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
नई दिल्ली
देश में आज महा संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. श्रद्धालु सूर्य की अराधना कर रहे हैं और गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. हिंदू धर्म में मकर संक्रांति की काफी मान्यता है, जिसमें दान, पुण्य किया जाता है और देवताओं को याद किया जाता है. सोमवार सुबह ही देश के कई हिस्सों में मकर संक्रांति के त्योहार के दिन श्रद्धालु मंदिरों, गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार सुबह हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, यहां गंगा आरती में हिस्सा लिया. और गंगा में डुबकी लगाई.
क्यों खास है मकर संक्रांति?
बता दें कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है. सूर्य के एक राशि से दूसरी में प्रवेश करने को संक्रांति कहते हैं. मकर संक्राति के पर्व को उत्तरायण भी कहा जाता है. मकर संक्राति के दिन गंगा स्नान, व्रत, कथा, दान और सूर्य की उपासना करने का विशेष महत्त्व है.