बस्ती विकास योजना में विकास कार्यों के लिये 98 लाख से अधिक का आवंटन
भोपाल
आदिम जाति कल्याण विभाग ने अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास कार्य के लिये 98 लाख 92 हजार रूपये का आवंटन जारी किया है। यह राशि अलीराजपुर, उज्जैन, नरसिंहपुर जिलों में ग्रामीण विकास और पेयजल से संबंधित विकास कार्यों के लिये खर्च की जायेगी।
अलीराजपुर, उज्जैन और नरसिंहपुर जिलों में 84 लाख 79 हजार रूपये की राशि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को जारी की गई है। अलीराजपुर जिले में पेयजल व्यवस्था के लिये 13 लाख 73 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। निर्माण एजेन्सियों को सभी निर्माण कार्य नियत समय में गुणवत्ता के साथ पूरा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिवासी बस्ती विकास योजना का मुख्य उद्देश्य आदिवासी-बहुल बस्तियों में मूलभूत सुविधाएँ जिनमें पेयजल, विद्युत व्यवस्था, आंतरिक क्षेत्रों में पक्की सड़कें, नाली निर्माण, मुख्य सड़क से आदिवासी बस्ती तक सड़क निर्माण, पुलिया निर्माण और सामुदायिक भवन शामिल हैं। विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में बस्ती विकास योजना में करीब 135 करोड़ की राशि विकास कार्यों पर खर्च की गई।