इंडस्ट्री 4.0 थीम के साथ टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज शुरू
मुंबई
सर्वोत्तम कौशल, गहरी जानकारी, स्ट्रैटेजिक सोच, जोखिम लेने और बहुत ही कम समय में सही निर्णय लेने की क्षमता, टीम के साथ, मिलजुलकर काम करने कला इन सभी का मिलाप ही टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज में जीता सकता है।
देश की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित इंटर कॉलेज बिजनेस क्विज टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज तिरुवंतपुरम से शुरू हो गई है। इस वर्ष की संकल्पना ‘इंडस्ट्री 4.0’ है और इसका आयोजन देश भर के 40 शहरों में किया जाएगा। विजेता टीम को 5 लाख रु. का पुरस्कार मिलेगा। वहीं टाटा क्रूसिबल हैकथॉन भी इस महीने से शुरू हो रहा है। इस वर्ष हैकथॉन में देश भर के सभी पूर्णकालिक छात्र और वर्किंग प्रोफेशनल्स भाग ले सकते हैं।