यहां वर्ल्ड वॉर 2 के समय के 250-250 किलो के मिले बम, लोगों को इलाका छोड़ने को कहा गया
बर्लिन
जर्मनी के डॉर्टमुंड शहर में वर्ल्ड वॉर 2 के समय के दो बमों को डिफ्यूज किया गया। इसके लिए आसपास के इलाकों से हजारों लोगों को हटाया गया। एक बम का वजन 330 पाउंड (250 किलोग्राम) था। प्रशासन को पहले लगा कि उन्होंने चार बमों को डिफ्यूज किया है, लेकिन बाद में उन्होंने साफ किया कि दो ही बमों को डिफ्यूज किया गया है।
बम को डिफ्यूज करने के बाद अधिकारियों ने दो अस्पतालों को खाली करा दिया। वहीं, पूरे शहर में लगभग 14,000 लोगों को उन इलाकों को छोड़ने के लिए कहा गया था जहां बम मिले थे।
शहर में ट्रेन स्टेशन को भी बंद कर दिया गया और बम के डिफ्यूज किए जाने के बाद ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हुआ। इससे पहले हेलीकॉप्टर में अधिकारियों ने पूरे इलाकों की यह पता करने के लिए गश्त की कि इलाके में कोई शख्स बचा तो नहीं है।
बता दें कि युद्ध की समाप्ति के तकरीबन 75 साल बाद भी जर्मनी में बम पाए जाते हैं। उनको डिफ्यूज करने के लिए अधिकारियों को पूरे इलाके तक को खाली कराना पड़ता है।