November 23, 2024

100% फिट हार्दिक पंड्या का फिटनेस हुआ ही नहीं तो तो फेल कैसे: ट्रेनर

0

मुंबई 
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का कोई फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है। यही नहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कभी उनसे फिटनेस टेस्ट के कहा ही नहीं। यह ऑलराउंडर फिट है, लेकिन उनके ट्रेनर एस. रजनीकांत ने फैसला किया है कि पंड्या को अपने गेंदबाजी कार्यभार का परीक्षण करने के लिए अभी प्रशिक्षण जारी रखना चाहिए। यह रजनीकांत का फैसला है कि पंड्या को अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैचों में अधिक कार्यभार से बचना चाहिए। उन्होंने बताया, 'वह 100 फीसदी फिट हैं। इसमें कोई भी संदेह नहीं है। लेकिन, मैं नहीं चाहता कि इंटरनैशनल मैचों में वह लगातार कार्यभार लें। बीसीसीआई की ओर से पंड्या के लिए कोई भी फिटनेस टेस्ट आयोजित नहीं किया गया था। ऐसे में उनका टेस्ट में फेल संभव ही नहीं है।' बता दें कि पंड्या न्यू जीलैंड दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल थे, लेकिन शनिवार को उनकी जगह विजय शंकर को भेजने का फैसला किया गया। यही नहीं, वह सीनियर टीम में भी इस दौरे पर नहीं जा सकेंगे।

आराम से पास कर सकते हैं यो-यो टेस्ट 
रजनीकांत ने यो-यो टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा, 'सिर्फ इसलिए कि उन्होंने किसी फिटनेस टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया है तो फिट नहीं हैं। ऐसा नहीं है। वह पूरी तरह से फिट हैं और यो-यो में 20 का स्कोर कर सकते हैं। वह टेस्ट के लिए जरूरी 20 मीटर रन भी कर रहे हैं। मैंने उन्हें खेलने से रोका इसकी वजह है बोलिंग।' ट्रेनर ने पंड्या की फिटनेस रिपोर्ट और डाटा बोर्ड को भेजा है। 

फिटनेस टेस्ट में फेल होने की बात आई थी सामने 
उल्लेखनीय है कि भारत ए को तीन लिस्ट ए मैचों और दो दिवसीय मैचों से पहले 50 ओवर के दो अभ्यास मैच खेलने हैं। इससे पहले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया था, ‘हार्दिक दो अनिवार्य फिटनेस परीक्षण में विफल रहे। उनके स्कोर स्वीकृत स्तर से काफी कम रहे जो साबित करता है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिट होने की स्थिति में नहीं हैं। इस स्थिति में वह भारत ए टीम के साथ नहीं जा सकते।’ 

आज होना है भारतीय टीम का चयन 
भारत ए टीम के फिटनेस परीक्षण में ‘यो-यो’ टेस्ट शामिल नहीं है। चयनकर्ताओं ने बिना कोई रणजी ट्रोफी मैच खेले हार्दिक को भारत ए टीम में जगह दी गई थी। भारतीय टीम 24 जनवरी से शुरू होने वाले दौर में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए टीम का चयन रविवार को किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *