दिल्ली में अभी राहत नहीं, अगले हफ्ते 6 दिन बारिश!
नई दिल्ली
सर्दी झेल रहे दिल्लीवालों को एक बार फिर से बारिश का सामना करना पड़ सकता है। संभावना है कि अगले सप्ताह सर्दी के साथ-साथ बारिश की आफत भी दिल्ली वालों को सताएगी। राजधानी का प्रदूषण एक बार फिर से बढ़ने लगा है। दिल्लीवालों को अभी सुबह-शाम शीतलहर झेलनी पड़ रही है। लेकिन दिन में सूरज की धूप उन्हें कुछ सुकून पहुंचा रही है। आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भी मौसम ऐसे ही रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में सोमवार से फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
संभावना है कि मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश हो। दूसरी ओर राजधानी में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ गया है। केंद्र सरकार की प्रदूषण निगरानी एजेंसी के अनुसार आज सुबह एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 305 पर पहुंच गया जिसे बेहद खराब माना जाता है।
दिल्ली के अलावा बाकी जगहों में भी बारिश का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 13 जनवरी से दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जिससे शीतलहर तेज हो सकती है।