भारत ने बनाया जीत का ऐसा रेकॉर्ड, पिछड़ गया नंबर वन पाकिस्तान
पुणे
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन मैदान पर तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 78 रनों से हराया दिया। इसके साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। भारत ने दूसरा मैच 7 विकेट से जीता था, जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने छह विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 15.5 ओवरों में 123 रन पर ढेर कर दिया।
इसलिए भारत का रेकॉर्ड
भारत की श्रीलंका के खिलाफ 19 टी-20 मैचों में यह 13वीं जीत है। इसके साथ ही उसने वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पाकिस्तान सहित दुनियाभर की तमाम दिग्गज टीमों को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, भारत को श्रीलंका के खिलाफ 13 जीत के लिए महज 19 मुकाबले खेलने पड़े हैं, जबकि किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक जीत के मामले में अन्य टीमों का रेकॉर्ड भारत की तुलना में खराब है। पाकिस्तान को श्रीलंका और न्यू जीलैंड के खिलाफ 13-13 जीत दर्ज करने में 21-21 मुकाबले खेलने पड़े हैं।
अन्य टीमों का रेकॉर्ड
दूसरी ओर, इंग्लैंड ने भी न्यू जीलैंड के खिलाफ 13 जीत के लिए 21 मैच खेलने पड़े हैं, जबकि अफगानिस्तान ने महज 15 मैचों में आयरलैंड के खिलाफ 12 मैच जीते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 23 टी-20 इंटरनैशनल मैचों में 12 बार हराए हैं।
यूं समझें- T20I में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक जीत
vs श्रीलंका: भारत ने 19 मैच में 13 जीते
vs श्रीलंका और न्यू जीलैंड: पाकिस्तान ने 21 मैच में 13 जीते
vs न्यू जीलैंड: इंग्लैंड ने 21 मैच में 13 जीते
vs आयरलैंड: अफगानिस्तान ने 15 मैच में 12 जीते
vs ऑस्ट्रेलिया: पाकिस्तान ने 23 मैच में 12 जीते