November 23, 2024

सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स

0

लड़कियों के लिए तो फैशन के ढेरों नायाब तरीके हैं, लेकिन बात आती है मेन्स फैशन की तो यह आज भी थोड़ा हाशिये पर ही दिखता है। इस मौसम में क्यों न पुरुष भी पार्टी का मजा अपने अलग अंदाज में लें। यहां दिए जा रहे फैशन टिप्स इसमें काम के साबित हो सकते हैं।

सर्दियों में दोस्तों के साथ मौज-मस्ती हो या फिर कोई औपचारिक आयोजन, मौका चाहे जो हो, हर कोई खूबसूरत और स्मार्ट दिखना चाहता है। यहां दिए जा रहे हैं कुछ ऐसे स्टाइल टिप्स, जिनकी मदद से न केवल आप अपने व्यक्तित्व को संवार सकेंगे बल्कि किसी भी पार्टी की शान बन सकेंगे।

क्लब वाली दावत-
क्लबिंग के लिए आउटफिट्स का चयन करना थोड़ा मुश्किल काम होता है। इस मौके पर आप अपनी सफेद रंग की फिटेड शर्ट को जेनिम जींस के साथ पहन सकते हैं। साथ ही सर्दी का मुकाबला करने के लिए ब्लैक वुलन ओवरकोट और मफलर भी लें। बूट्स आपको न सिर्फ कूल लुक प्रदान करेंगे बल्कि आपके पैरों को गर्माहट भी देंगे।

घर वाली पार्टी-
क्या-क्या नहीं होता इस पार्टी में, खाना-पीना, नाचना-गाना और मौज-मस्ती….। घर में सब कुछ अपनी इच्छा के मुताबिक चलता है, हर एक पल को अपने हिसाब से एंजॉय किया जा सकता है। इस खास मौके पर खालिस रंग का हाई नेक फुल स्लीव्स टी-शर्ट पहनें, साथ में रेगुलर जींस और हाई-टॉप स्नीकर्स।

डिनर डेट-
रात के नौ बजे रोमांटिक डिनर डेट के लिए आप लाइट कलर की शर्ट के साथ डार्क फॉर्मल जैकेट पहन सकते हैं। मैचिंग फॉर्मल पैंट के साथ डबल मॉन्क स्ट्रेप शूज काफी आकर्षक लगेंगे।

थीम पार्टी-
इसके लिए 90 का ड्रामा, बॉलीवुड मसाला, रॉक एन रोल थीम पार्टी सबसे ज्यादा चलन में हैं। अपनी चेक वाली शर्ट को सॉलिड कलर के स्वेटर के साथ पहनें, कॉर्डरॉय की पैंट्स के साथ परफेक्ट लुक के लिए साथ में लेस वाले लोफर्स पहनें।

औपचारिक आयोजन-
अगर आप क्लासी बॉलरूम पार्टी की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए ब्लैक टक्सीडो (जैकेट) को एलिगेंट कफलिंक्स के साथ पहनें, यह आपकी पार्टी थीम के हिसाब से बिल्कुल सही मैच होगा। इसके साथ में चिक पेटेंट फॉर्मल शूज का चयन अलहदा दिखेगा और पार्टी में सबकी नजरें आप पर ही टिकी रहेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *