CM नाथ इंदौर में तो अन्य मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों में झंडावंदन की जिम्मेदारी
इंदौर
इंदौर सहित पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे माफियाविरोधी अभियान के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ पहली बार 26 जनवरी को इंदौर में झंडावंदन करने पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ यहां माफियाओं पर नके ल कसने के लिए पुलिस कमिश्नर प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए जाने का ऐलान कर सकते हैं। प्रदेश के 28 मंत्रियों को भी उनके गृह और प्रभार वाले जिलों में झंडावंदन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक इस बार प्रदेश के 21 जिलों में मंत्रियों को झंडावंदन करने और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति नरसिंहपुर में झंडावंदन करेंगे।
मंत्रियों में चिकित्सा शिक्षामंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जलसंसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा, सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, गृह मंत्री बाला बच्चन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील, वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव, स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी, जनजातीय कल्याण मंत्री ओंकार सिंह मरकाम, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी,उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे, वन मंत्री उमंग सिंगार, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री हर्ष यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया, श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया,जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कृषि मंत्री सचिन यादव,पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल और वित्त मंत्री तरुण भनोत को उनके प्रभार वाले जिलों में झंडावंदन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री इस बार गणतंत्र दिवस पर प्रदेश की जनता के नाम संदेश में अधिकारियों को माफियाओं के खिलाफ भयमुक्त होकर कार्यवाही करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके अलावा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, भूमाफिया, अवैध गृह निर्माण सहकारी समितियों से जुड़े माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए फ्री हैंड सहित अन्य योजनाओं को लेकर संदेश देंगे।