मान्यता खत्म होने के बाद भी कोर्स की मोटी फीस वसूली, छात्रों ने किया हंगामा
जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के विजय नगर थाना इलाके में संचालित 'स्वयं प्रभा पैरामेडिकल कॉलेज' मान्यता रद्द होने के बावजूद भारी फीस लेकर छात्रों का दाखिला कर लिया. जब कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा फॉर्म भराने से इंकार किया तो छात्रों ने हंगामा कर दिया. डीएमएलटी (DMLT) कोर्स के छात्रों के साथ एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने कॉलेज कैंपस में जमकर बवाल काटा और तोड़फोड़ की. छात्रों का ये आक्रोश कॉलेज की मान्यता रद्द होने के बावजूद भी कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों का एडमिशन ले लेने पर था.
छात्रों की नाराज़गी इस बात को लेकर भी थी कि एडमिशन के समय छात्रों से भारी भरकम फीस वसूली गई और जब छात्रों की परीक्षा का समय आया तो कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा फॉर्म भराने से इंकार कर दिया. कॉलेज प्रबंधन फीस वापसी के लिए भी तैयार नहीं था. इन तमाम बातों से छात्र आक्रोशित हो उठे. छात्रों द्वारा विजय नगर थाने में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई.
आक्रोशित छात्रों की मांग है कि उनसे वसूली गई फीस वापस कराने के साथ उनकी परीक्षा का अतिरिक्त इंतजाम कराया जाए साथ ही उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इन सभी मांगों के साथ छात्रों एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ की.