November 23, 2024

सोने का भाव टूटा, 2 दिनों में 1600 रुपये सस्ता

0

नई दिल्ली
अमेरिकी ठिकानों पर ईरान हमले के बाद सोने की कीमत आसमान छू रही थी। फरवरी अनुंबध वाला सोने का भाव 41 हजार के पार पहुंच गया था, लेकिन अमेरिका द्वारा युद्ध नहीं छेड़ने की बात के बाद निवेशक फिर से शेयर मार्केट की तरफ लौटे और सोने का भाव टूट गया। MCX पर आज सुबह फरवरी अनुबंध वाला सोना 105 रुपये की गिरावट के साथ 39725 प्रति 10 ग्राम पर खुला।

सोना 40 हजार के नीचे
सुबह के 10.30 बजे यह 152 रुपये (0.38 फीसदी) की गिरावट के साथ 39678 पर करता दिखा। आज कारोबार के दौरान यह 39769 के उच्चतम स्तर और 39608 के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा था। दो दिनों में सोना करीब 1700 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। 8 जनवरी को सोना MCX पर उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

चांदी की कीमत में गिरावट जारी
MCX पर फरवरी अनुबंध वाली चांदी आज सुबह 86 रुपये की गिरावट के साथ यह 46493 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली थी। सुबह 10.30 बजे यह 118 रुपये (0.25 फीसदी) की गिरावट के साथ 46474 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है थी। कारोबार के दौरान यह 46361 के न्यूनतम स्तर और 46589 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंची थी।

कीमत बढ़ने से दाम में कमी
जूलरी कंपनियों का कहना है कि शॉर्ट-टर्म में कीमतें बढ़ेंगी और इससे डिमांड घट सकती है। वामन हरिपथ के डायरेक्टर आदित्य पथ ने कहा, 'कीमतों में अचानक तेजी आने से डिमांड कमजोर हुई है। कीमत ऊपर नहीं जाने पर डिमांड रहेगी क्योंकि शादियों का सीजन मार्च तक चलेगा और इसके बाद अक्षय तृतीया जैसे त्योहार भी हैं।'

वेंडिंग सीजन में बढ़ेगी डिमांड
तनिष्क जूलरी बिजनस चलाने वाली टाइटन ने तीसरी तिमाही के लिए स्टॉक एक्सचेंजों को दिए अपडेट में बताया है, 'जूलरी डिविजन ने अपने टारगेट को पूरा किया है। तिमाही के लिए रेवेन्यू ग्रोथ 11 पर्सेंट और रिटेल ग्रोथ 15 पर्सेंट रही।' एक अन्य लिस्टेड जूलरी कंपनी के डायरेक्टर ने वेडिंग सीजन से डिमांड बढ़ने की उम्मीद जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *