फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर सचिन ने की गांगुली की खिंचाई
मुंबई
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने फिटनेस को लेकर अपने पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली की सोशल मीडिया पर टांग खिंचाई की। गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें वह फिटनेस सेशन के बाद मैदान पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ठंड में सुबह अच्छा फिटनेस सेशन बहुत तरोताजा करने वाला होता है।’ इस पर सचिन ने गांगुली को टैग करते हुए लिखा, ‘शाबाश दादी। क्या बात है।’ दरअसल, सचिन पूर्व कप्तान को 'दादा' के बजाय 'दादी' बुलाते हैं।
गांगुली भी जवाब देने में पीछे नहीं रहे और उन्होंने सचिन को टैग करते हुए लिखा, ‘शुक्रिया चैंपियन। मैं हमेशा से फिटनेस पसंद इंसान रहा हूं… तुम्हें याद है ना ट्रेनिंग के हमारे दिन।’ सचिन और सौरभ की सलामी जोड़ी भारत की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ियों में शामिल है और दोनों ने कई मौकों पर विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं। सचिन ने जहां करियर में रेकॉर्ड 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनैशनल मैच खेला तो वहीं गांगुली ने 113 टेस्ट, 311 वनडे इंटरनैशनल मुकाबले खेले।