November 23, 2024

विराट कोहली बेस्ट बल्लेबाज, लाबूशेन और वॉर्नर की वजह से नीचे खिसके अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा

0

 दुबई 
ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इन दोनों टेस्ट मैचों का असर बल्लेबाजों की रैंकिंग में काफी ज्यादा पड़ा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हालांकि अभी भी टॉप पर बने हुए हैं, लेकिन अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे और सिडनी टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबूशेन टॉप-3 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, इसके अलावा डेविड वॉर्नर को भी सिडनी टेस्ट में सेंचुरी जड़ने का फायदा मिला है। वॉर्नर टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में आ गए हैं।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और चेतेश्वर पुजारा को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है, जबकि अजिंक्य रहाणे दो पायदान फिसल गए हैं। टॉप-2 पोजिशन पर विराट और स्मिथ बने हुए हैं। लाबूशेन तीसरे नंबर पर हैं, जबकि विलियमसन एक पायदान खिसककर चाथे नंबर पर आ गए हैं। डेविड वॉर्नर को रैंकिंग में दो पायदान का फायदा मिला और वो नंबर-5 पर आ गए हैं। पुजारा नंबर-5 से नंबर-6 पोजिशन पर चले गए, पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को भी एक पायदान का नुकसान हुआ और वो नंबर-7 पर खिसक गए। जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एक पायदान ऊपर चढ़कर आठवें नंबर पर आ गए। रहाणे दो पायदान फिसलकर 9वें नंबर पर और बेन स्टोक्स पांच पायदान के फायदे के साथ नंबर-10 बल्लेबाज बन गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *