कांग्रेस के नगरीय निकाय चुनाव जीतने से मूणत के पेट में दर्द : त्रिवेदी
रायपुर/06 जनवरी 2020। राजेश मूणत के बयान पर तीखा पलटवार करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री निवास में जाकर नवनिर्वाचित महापौर बड़ी संख्या में राज्य की नवनिर्वाचित महापौर और सभापति यदि राज्य सरकार के मुखिया से मिल रहे है, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष से मिल रहे है, कांग्रेस को नगरीय निकाय चुनावों में अच्छा सफलता मिल रही है तो इससे मूणत जी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है? भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री निवास में तीजा, पोला, हरेली, गोवर्धन पूजा जैसे पुनीत काम हो रहे है, प्रजातंत्र में जीते हुये जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन हो रहा है। कम से कम मुख्यमंत्री निवास का दुरूपयोग पहले की तरह अंतागढ़ जैसे कांड में प्रजातंत्र की हत्या के लिये तो नहीं हो रहा है, जीरम जैसी घटनाओं के लिये तो नहीं हो रहा है, सीडी कांड की सीडी बनवाने और अश्लील सीडी बटवाने के लिये नहीं हो रहा है। छत्तीसगढ़ के लोग और खासकर शहरी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधी अभी इस बात को नहीं भूले है कि भाजपा के 15 वर्षो के कुशासन में नगरीय निकायों के अधिकार किस तरह से छीने गये थे।