November 23, 2024

गुना के इस सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए खिंचे चले आते हैं बच्चे, ये खूबियां बनाती हैं इसे खास

0

गुना
मध्य प्रदेश में गुना ज़िले के चाचौड़ा में ट्रेन के लुक वाले इस स्पेशल स्कूल की हर बात निराली है. अलग-अलग कक्षाओं में बैठकर स्कूली छात्र ग्रीन बोर्ड पर पढ़ाई करते हैं. स्कूल की बाउंड्री पर कार्टून कैरेक्टर (Cartoon Charactor) और जानवरों की चित्रकारी (Painting) भी की गई है. कक्षा 6, 7 व 8 में किताबों के आधार पर दीवारों के ऊपर पेंटिंग की गई है. स्कूल के प्रधानाध्यापक शिखर चंद जैन, जो खुद भी इसी स्कूल से पढ़ने के बाद शिक्षक बने, बताते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की आवश्यकता है.

स्कूल के प्रधानाध्यापक शिखर चंद जैन का कहना है कि पारंपरिक तौर तरीकों को छोड़कर शिक्षा के क्षेत्र में वक्त के साथ बदलाव की बेहद जरूरत होती है. उन्होंने बताया कि स्कूल के अनूठे लुक के चलते यहां पढ़ने वाले छात्रों को रोज स्कूल आना पसंद है. इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का रिजल्ट भी शत प्रतिशत ही रहता है. छात्रों को भी स्कूल और शिक्षक से बेहद लगाव है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *