नए साल पर 22 आईएएस और 28 पीसीएस अफसरों के तबादले
लखनऊ
राज्य सरकार ने नये साल के पहले दिन बुधवार को व्यापक पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती में भारी फेरबदल किए हैं। इसमें 22 आईएएस और 28 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। शिकायत के चलते वीना कुमारी मीना से भूतत्व खनिकर्म का चार्ज हटा लिया गया है। प्रमुख सचिव के पत्र के बाद सचिव पशुधन सत्येंद्र कुमार सिंह को हटाते हुए महत्वविहीन पद माने जाने वाले कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग का सचिव बनाया गया है।
प्रमुख सचिव अनीता सिंह की अहमियत बढ़ाते हुए उन्हें पंचायती राज जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह मोनिका एस गर्ग को प्रमुख सचिव महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार और विशेष कार्याधिकारी नोएडा के पद से हटाते हुए प्रतीक्षा में डाल दिया गया है। विशेष सचिव से सचिव बनी रोशन जैकब को भूतत्व खनिकर्म विभाग का सचिव बना दिया गया है। सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी को मंगलवार को खाली हुए अलीगढ़ मंडलायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। इसी तरह आठ जिलों के सीडीओ को हटा दिया गया है और दो जिलों में नए सडीओ को तैनाती दी गई है।