किरंदुल में ज़ायका रेस्टोरेंट में लकी ड्रा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दंतेवाडा किरंदुल से एस एच अजहर की रिपोर्ट
किरंदुल-नववर्ष के उपलक्ष्य में नगर के एकमात्र ज़ायका रेस्टोरेंट में लकी ड्रा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।जिसमे 8 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक के 300 रु से अधिक के बिल को लकी ड्रा में सम्मिलित की गई जिसमे 304 प्रतिभागी थे।सभी बिल को एक बॉक्स में रखी गई थी।जिसमें प्रथम विष्णु चतुर्वेदी,द्वितीय मुरली कृष्णा,तृतीय दिव्या अतुल रही जिन्हें पुरस्कार में वाटर प्यूरीफायर प्रदान की गई। पुरस्कार पाकर सभी प्रतियोगी के चेहरे खिल उठे और सभी ने इस योजना की सराहना की की पूरे जिले में इस लकी ड्रा की चर्चा है गौरतलब है कि इस तरह के आयोजन जयका में हमेशा होती रहती है और लोग इस और आकर्षित होते हैं दंतेवाड़ा के एकमात्र रेस्टोरेंट जहां आपको क्वालिटी में कोई फर्क नहीं दिखेगा और सबसे बढ़िया आपको यहां भोजन करने की व्यवस्था की गई है जाकर की अगर बात करें तो यहां का जो टेस्ट है वह पूरे जिले में आपको नहीं मिल सकता क्योंकि यहां क्वालिटी को मेंटेन किया गया है
रेस्टॉरेंट संचालक हारून रशीद ने इस अवसर पर कहा की हमारे द्वारा समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित की जाती हैं और आगे भी की जायेगी और आज तीन विजयी प्रतिभागियों की वाटर प्यूरीफाई दिया गया ।