लाइव मैच के दौरान भिड़े बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड
नई दिल्ली
सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 107 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। रविवार को इंग्लैंड को जीत के लिए 376 रन की जरूरत थी, लेकिन कुछ बल्लेबाजों की प्रतिबद्ध बल्लेबाजी के बावजूद उसकी टीम चौथे दिन ही 268 रन पर आउट हो गई। यह रोमांचक मुकाबले का पलड़ा तब साउथ अफ्रीका की तरफ पलटा जब केशव महाराज ने बेन स्टोक्स को बोल्ड किया। इसके बाद कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। इस टेस्ट के दौरान की एक विडियो ट्विटर पार वायरल हो रहा है, जो इंग्लैंड टीम के उपकप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच फाइट की है। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान बेन स्टोक्स और ब्रॉड के बीच कुछ बातचीत हुई। दोनों के रिऐक्शन देखकर ऐसा नहीं लगता कि कोई पॉजिटिव बात होगी।
ब्रॉर्ड का रिऐक्शन काफी गुस्से वाला था और सफाई भी देते दिखे। इस दौरान जोफ्रा आर्चर सहित कई खिलाड़ी वहां मौजूद थे। हालांकि, बड़ा विवाद नहीं हुआ तो कोई खिलाड़ी बीच-बचाव करने नहीं गया।
इस दौरान कॉमेंट्री कर रहे नासिर हुसैन कहते हैं- मुझे लगता है कि ब्रॉड और स्टोक्स के बीच कुछ हुआ है। ब्रॉड ने कुछ ऐसा कहा है, जिससे बेन स्टोक्स खुश नहीं दिख रहे हैं। उनके कॉमेंट्री के साथी माइकल होल्डिंग कहते हैं- दोनों का बात करने का अंदाज दोस्तों वाला तो नहीं लग रहा है। उल्लेखनीय है कि दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 4 विकेट कागिसो रबाडा ने झटके, जबकि नोर्त्ज ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए। केशल महाराज ने दो विकेट और प्रेटोरियस ने एक विकेट अपनी झोली में डाला। इंग्लैंड की ओर से रोरी बर्न्स ने 84 और कप्तान जो रूट ने 48 रन की पारी खेली।